Punajb News: पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए पंजाब के उप-मुख्यमंत्री ओपी सोनी कल फिरोजपुर-जीरा रोड पर 45 मिनट के लिए एक रोड ब्लॉक में फंस गए थे. उसे बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजने वाले पुलिस अधिकारियों को भी संकट का सामना करना पड़ा.
रोड 45 मिनट तक ब्लॉक करके रखा
कल जब पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी अपनी कार से जा रहे थे इसी दौरान भाजपा समर्थकों ने उनकी कार को चारों तरफ से ब्लॉक कर दिया और लगभग 45 मिनट तक रोक कर रखा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पंजाब के डिप्टी सीएम ओपी सोनी व भाजपा कार्यकर्ता दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद पंजाब में भाजपा कार्यकर्ताओं के तेवर कितने तल्ख़ हैं.
मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने पर ही जाने दिया
वायरल वीडियो में लोगों ने ओपी सोनी को तब तक नहीं जाने दिया जब तक की उन्होंने मोदी जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए. इसके बाद उनका काफिला आगे जाने दिया. इस दौरान पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे और साथ में पुलिसकर्मियों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाद में आईजी स्तर के एक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर डिप्टी सीएम के काफिले की आगे की आवाजाही के लिए ट्रैफिक क्लियर कराया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर पंजाब में सियासत इस वक़्त गरमाई हुई है. जहां कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस इस सुरक्षा चूक से बिल्कुल इनकार कर रही है.
यह भी पढ़ें:-
UP Elections 2022: यूपी चुनाव का सबसे ताजा सर्वे, किस पार्टी को सूबे की सत्ता सौंपेगी जनता?