मोहाली हादसे में 2 की मौत, NDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन का क्या है ताजा अपडेट?
Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में बिल्डिंग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के अगले दिन भी राहत कार्य जारी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
Mohali News: मोहाली में बिल्डिंग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मोहाली के सोहना इलाके में शनिवार को एक बहुमंजिली इमारत गिर गई थी. अब तक दो लोगों को सुरक्षित भी निकाला गया है. घटना के 24 घंटे बाद राहत कार्य़ संपन्न हो गया है. राहत कार्य में एनडीआरएफ की चार टीमें लगी हुई थीं. घटना में अधिकारियों ने बताया कि हमने टेक्निकल सर्च, और फिजिकल सर्च के जरिए तलाशी जारी रखी. अंबाला से अभिषेक और हिमाचल की दृष्टि को रिकवर किया गया है.
उन्होंने मीडिया को बताया कि यह सबसे मुश्किल ऑपरेशनों में से एक है लेकिन एनडीआरएफ की टीम इन्हीं चीजों के लिए तैयार की गई है. बिल्डिंग ढहने का ये सबसे मुश्किल पैटर्न है, पैन केक पैटर्न . बिल्डिंग के पास एक सीवर है जिसमें पानी भरा हुआ है. हमलोग अपना काम कर रहे हैं आगे जो भी अपडेट होगा हमलोग आपको अपडेट करते रहेंगे.
बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार की हुई पहचान
मोहाली एसएसपी दीपक पारीक ने कहा, "दो आरोपी हैं, हमारी टीम उन्हें पकड़ने के लिए काम कर रही है. हम उन्हें जल्द ही पकड़ लेंगे जिस ठेकेदार ने काम शुरू किया था उसकी पहचान हो गई है. हम उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे और उसे गिरफ्तार करेंगे. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. सभी टीमों ने अच्छे से समन्वय करके घटना पर काम किया है."
मामले में की जाएगी विस्तृत जांच - डिप्टी कमिश्नर
प्रशासन ने मोहाली बिल्डिंग हादसे में बचाव कार्य समाप्त कर दिया है. कार्यकारी डिप्टी कमिश्नर विराज तिडके ने कहा कि एनडीआरएफ ने प्रशासन को बताया है कि अब मलबे में कोई नहीं दबा है और दो शव निकाले गए हैं. घटना के कारणों को लेकर एक डिटेल्ड इंक्वायरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-कांग्रेस का दबदबा, जानें कहां किस पार्टी को मिली जीत