Mohali Carnival Swing Case: मोहाली में झूला टूटने का मामला, मेला प्रबंधक पर दर्ज हुई FIR
Punjab News: मोहाली में झूली गिरने के मामले में पुलिस ने मेला प्रबंधक मुकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि इस घटना में 16 लोग घायल हुए थे.
![Mohali Carnival Swing Case: मोहाली में झूला टूटने का मामला, मेला प्रबंधक पर दर्ज हुई FIR Mohali Carnival Swing Incident Case Registered Against Mela manager Mukesh Sharma Mohali Carnival Swing Case: मोहाली में झूला टूटने का मामला, मेला प्रबंधक पर दर्ज हुई FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/86d834ac02df1743a2e251adad096f281662375721922276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohali News: पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल शहर के फेज आठ के दशहरा ग्राउंड में लगे लंदन ब्रिज मेले में 50 फीट ऊंचा झूला अचानक ही नीचे गिर गिया. इसकी वजह से झूले में सवार 30 से ज्यादा लोगों में से 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायल हुए इन लोगों में ज्यादात्तर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. वहीं अब मोहाली पुलिस ने घटना की जांच करते हुए मेला प्रबंधक मुकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
दरअसल मोहाली के फेज 8 के दशहरा मैदान में लंदन ब्रिज नाम से एक मेला लगा हुआ था. जिसका लुत्फ उठाने बीते दिन भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं मेले में एक ड्रॉप टावर नाम का भी झूला था. जिसकी ऊंचाई 50 फीट की थी और ये झूला चलते-चलते अचानक नीचे गिर गया. इस वक्त झूले में तीस से भी ज्यादा लोग सवार थे जिनमें से 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं घायल होने वाले इन लोगों में ज्यादात्तर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. इस हादसे में ज्यादात्तर लोगों के गले और कमर में गहरी चोटें आई हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर अभी भी गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों को पुलिस की पीसीआर के द्वारा गाड़ी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया था.
वहीं अब मोहाली पुलिस ने घटना की जांच करते हुए मेला प्रबंधक मुकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बात की जानकारी मोहाली के फेज-आठ के थाना प्रभारी द्वारा दी गई है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, घटना के बाद से ही जिम्मेदार लोग फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. उन्होंने ये भी कहा कि, ट्रेड फेयर के आयोजक और मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा-323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. लेकिन वो पिछली रात से ही कहीं छिपे हुए हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)