Vijay Singla Judicial Custody: पंजाब के बर्खास्त मंत्री विजय सिंगला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, मोहाली कोर्ट में हुई थी पेशी
आप नेता और पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया है. अब मोहाली कोर्ट ने सिंगला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आप नेता और पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विजय सिंगला को एंटी करप्शन ब्रांच ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया था. इससे पहले ही सीएम भगवंत मान ने उनके मंत्री पद से भी हटा दिया था. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने अपने उपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि मुझे अपनी पार्टी और अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है. मैंने ईमानदारी से काम किया है और मैं ईमानदारी से इससे बाहर निकलूंगा.
इससे पहले सिंगला को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. इसके साथ ही सिंगला के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) प्रदीप कुमार को भी 10 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को है. बता दें कि पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन में तैनात अधीक्षण अभियंता राजिंदर सिंह की शिकायत पर सिंगला और उनके ओएसडी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन में तैनात अधीक्षण अभियंता राजिंदर सिंह की शिकायत पर मोहाली फेज -8 पुलिस स्टेशन में इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें सिंगला पर आरोप लगा था कि उन्होंने परियोजनाओं के आवंटन से 1.16 करोड़ रुपये और भविष्य के सभी टेंडर में एक प्रतिशत कमीशन की मांग की थी. इसके बाद सीएम भगवंत मान ने खुद सिंगला को कैबिनेट से हटाने की घोषणा की. पंजाब के सीएम भगवंत मान के इस फैसले की आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी तारीफ की थी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि छोटे भाई भगवंत मान के इस फैसले पर गर्व है.