Mohali News: मोहाली में घर और दुकान बनाना हुआ महंगा, जानें- कब से लागू होगा नया रेट?
Mohali News: रियल एस्टेट को मार्केट को झटका देते हुए जिला प्रशासन ने 2022-23 के लिए रिहायशी व कमर्शियल दोनों के कलेक्टर रेट में 40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.
Punjab News: मोहाली में अपने सपनों का घर खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर आई है. वहीं रियल स्टेट मार्केट को भी बड़ा झटका लगा है. मोहाली में जिला प्रशासन ने साल 2022-23 के लिए रिहायशी और कमर्शियल दोनों के कलेक्टर रेट को क्षेत्र के आधार पर 40 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. ये नई दरें आज यानी चार जुलाई से लागू होंगी. वहीं प्रशासन ने निर्माण शुल्क 700 वर्ग गज से बढ़ाकर दो हजार वर्ग गज कर दिया है.
डीलरों का कहना है कि कुछ जगहों पर पिछले साल की तुलना में करीब 100 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस फैसले से उन खरीदारों पर असर पड़ने की संभावना है जिन्हें पंजीकरण के लिए अधिक भुगतान करना होगा. डीसी अमित तलवार ने मोहाली जिले के जीरकपुर, बानूर, माजरी और घरुआन की उप-तहसील मोहाली, डेरा बस्सी, खरड़ और उप-तहसीलों के 2022-2023 के लिए कलेक्टर रेट तय किए हैं.
मोहाली प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने कही ये बात
मोहाली प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र आनंद ने कहा, 35 से 50% की वृद्धि आम आदमी की कमर तोड़ देगी जो मोहाली में 100 गज का आवासीय भूखंड खरीदना चाहता है. उन्हें पंजीकरण के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे. उनका कहना है कि इस फैसले से रियल एस्टेट मार्केट धीमी हो जाएगी.