Punjab: पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले के दौन गांव में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग ने बताया कि आरोपियों की पहचान बृजपाल और प्रदीप उर्फ शेट्टी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों की उम्र 30 साल के आस-पास है और दोनों हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) जिले के नारायणगढ़ के रहने वाले हैं.


पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल के समीप मीडिया को बताया कि मोहाली जिले के दौन गांव में मुठभेड़ हुई. दोनों आरोपी वांछित थे. पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी भरा कॉल किए जाने और उसमें कथित तौर पर दो अपराधियों की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ खेतों से घिरे इलाके में हुई. 


अपराधियों के पैरों पर लगी गोली


पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि अपराधी एक मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं, जिसपर नंबर प्लेट नहीं है. हमारी पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी ली और जब दोनों को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. उनकी (अपराधियों की) मोटरसाइकिल पुलिस निरीक्षक की कार से टकराई और वे गिर गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान बृजपाल और प्रदीप के पैरों में गोली लगी है. दोनों को मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है." पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी, प्रिंस चौहान राणा के गिरोह से जुड़े हुए हैं.


पकड़े गए थे दो और आरोपी


बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मोहाली में लांडरां रोड पर बदमाशों और सीआईए के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान भी आरोपियों को गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें: Winter Holidays In Punjab Schools: पंजाब में सर्दी-धुंध की वजह से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा, 24 से 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद