Punjab News: पंजाब के मोहाली में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपी फरार की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को आरोपी के पास से एक 30 बोर की पिस्टल व एक लोडेड मैगजीन बरामद हुई है. 


प्रसिद्ध गायक की रेकी करने आए थे बदमाश
पूरी घटना मोहाली के पास छपार चिरी खुर्द के पास की बताई जा रही है. मोहाली एसपी ज्योति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शूटर हमारे इलाके में घूम रहे है. वे एक प्रसिद्ध गायक की रेकी कर रहे थे और एक बड़ी घटना की तैयारी कर रहे हैं. जिसके बाद बुधवार सुबह से ही पुलिस की टीमों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया. शाम के समय हमने दो लोगों को एक मोटरसाइकिल पर देखा, जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी. पुलिस ने उन्हें पूछताछ करने के लिए रोका, और उन्होंने अचानक बाइक की स्पीड तेज की और भागने लगे. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर दो फायर भी किए. 


एक बदमाश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती 
एसपी ज्योति यादव ने आगे बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया तो एक गोली एक बदमाश के पैर में जाकर लगी और बाइक फिसल गई. इस दौरान खुला एरिया होने की वजह से एक बदमाश वहां से भागने में कामयाब रहा. वहीं जिसके पैर में गोली लगी थी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में टीमों को लगा दिया है. वो भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं जिस बदमाश को गोली लगी है उसका नाम बनवारी है वो उत्तरप्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला है. वो प्रोफेशनल शूटर लग रहा है. 10-15 दिन पहले होशियारपुर जिले में हुई फायरिंग में भी वो शूटर शामिल था. अस्पताल में आरोपी का इलाज करवाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Farmers Protest: उपद्रव करने वालों का वीजा और पासपोर्ट किया जा सकता है रद्द, DCP बोले- 'हमने हिंसा में शामिल...'