Mohali Dengue News: मॉनसून के सीजन में डेंगू बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. पंजाब के मोहाली में बारिश के बाद डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस जिले में डेंगू के मामले 600 पार कर चुके हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि इस खतरनाक बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता कुल 3,30,801 घरों तक पहुंचे और स्वच्छता को लेकर जांच की.


बताया गया कि इनमें से करीब 10 हजार घरों में डेंगू मच्छर के लार्वा पाए गए. इसके अलावा, बीते सोमवार स्वास्थ्य विभाग ने मेन मार्केट में रैली का आयोजन भी किया. सिविल सर्जन आदर्शपाल कौर और जिला महामारी विज्ञानी (District Epidemiologist) डॉ. शलिन्दर कौर ने यह रैली फेज 3B1 से लेकर फेज-7 मार्केट तक निकाली. इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर्स के जरिए डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इस रैली के बाद एक सर्वे भी किया गया, जिसके तहत 942 घरों में जांच हुई और 29 घरों में ही डेंगू के लार्वा मिले. 


हर शुक्रवार मनाएं 'ड्राई डे'
डॉ. कौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली का मकसद दुकानदारों और मार्केट आने वाले हजारों लोगों को शिक्षित करना है. लोगों को डेंगू और मच्छरों से होने वाली बाकी बीमारियों के बारे में जानना जरूरी है, ताकि वे सही इलाज करवारकर अपनी जान बचा सकें. इसी के साथ डॉ. कौर ने लोगों से अपील की है कि हर शुक्रवार को 'ड्राई-डे' की तरह मनाएं और जिले को डेंगू-मुक्त करने में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि जनता में डेंगू के लक्षण, टेस्टिंग, उसकी रोकथाम और इलाज के बारे में जनता को जागरूक करें, जिससे की डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ा जा सके. 


यह भी पढ़ें: Punjab: मान सरकार का दिवाली गिफ्ट, पंजाब में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी को मंजूरी, जानें- कितना इजाफा हुआ?


एडीज मच्छरों से फैलता है डेंगू
वहीं, सिविल सर्जन अर्शदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि बीते कई हफ्तों से विभाग की तरफ से डेंगू से बचाव के लिए जानकारी जनता तक पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज़ (Aedes) मच्छर के काटने से फैलता है और ये मच्छर दिन के समय ही काटते हैं. डॉक्टर ने यह जानकारी भी दी कि एडीज़ मच्छर घरों में रखे कूलर, पानी के टैंक/कंटेनर, टायर, ओवरहेड टैंकर्स या किसी और ऐसी जगह पनप सकते हैं, जहां पानी भरा हो. ऐसे में डॉक्टरों की लोगों से अपील है कि पानी रखने वाले सभी कंटेनर्स को ढक कर रखें. साथ ही, पुराने टायर, मटके या वह सामान जिनकी जरूरत नहीं है, उन्हें घर से निकाल दें.  
 
क्या हैं डेंगू के लक्षण? (Dengue Symptoms)
डेंगू से बचाव बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लें. जानें क्या हैं डेंगू के लक्षण-
अचानक तेज बुखार
तेज सिरदर्द
जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द
त्वचा पर चकत्ते पड़ना (Skin Rash)


डेंगू से बचाव के लिए क्या करें?
सप्ताह में कम से कम एक बार कूलर और कंटेनर्स का पानी बदलते रहें
घर में पानी की टंकियों को हमेशा ढंक कर रखें
फ्रिज के पीछे लगी पानी की ट्रे को हर हफ्ते खाली करते रहें
दोपहर में सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाले कॉयल का इस्तेमाल जरूर करें


डेंगू से बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
इस सीजन में डेंगू बीमारी तेजी से फैलती है. इसलिए वह कपड़े न पहनें, जिसमें आपकी बाजुएं या पैर खुले हों
बाहर खेलते समय बच्चों को पूरी तरह से कवर कर के भेजें
पक्षियों को पानी देने वाले बरतन में पानी भरकर न छोड़ें
बाहर जाते समय घर में टॉयलेट पॉट्स को बंद कर के जाएं
पौधों के नीचे लगाई जाने वाली प्लेट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि उनमें पानी इकट्ठा हो सकता है और उनमें डेंगू मच्छर पनप सकते हैं.


यह भी  पढ़ें: Punjab News: सीएम मान ने लिया जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, निगरानी के लिए किया कैबिनेट पैनल का गठन