मोहाली में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, हाईवे लुटेरे गिरोह का सरगना सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती गिरफ्तार
Mohali Encounter: मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान हाईवे लुटेरे गिरोह के सरगना सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती को गिरफ्तार किया गया है. उससे एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
Punjab News: पंजाब की मोहाली पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जिसको लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने भी जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एसएएस नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गांव लेहली के पास मुठभेड़ के बाद हाईवे लुटेरे गिरोह के सरगना सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती को पकड़ लिया गया है. ये गिरोह खासतौर पर अंबाला-डेराबस्सी हाईवे पर सक्रिय था और पंजाब एवं हरियाणा में कई डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका था.
आरोपी से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
डीजीपी ने आगे लिखा कि इस गिरोह ने 3 और 10 नवंबर की देर रात दो घटनाओं को अंजाम दिया था. बंदूक की नोक पर नकदी, मोबाइल फोन और सोने के गहने लिए गए थे. कई वारदातों के आरोप में सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती को 32 कैलिबर पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गईं है. उसके सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की जांच जारी है.
वहीं पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में हाईवे पर यात्रियों में सुरक्षा का माहौल बनेगा. मोहाली पुलिस के अनुसार लुटेरे गिरोह के सरगना सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है और जनता को हाईवे पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है.
In a major breakthrough, @sasnagarpolice apprehendes Satpreet Singh @ Satti, Kingpin of a Highway Robbers Gang, after a brief exchange of fire near Village Lehli. The gang targeted vehicles on the #Ambala-#DeraBassi Highway and was involved in multiple armed robberies across… pic.twitter.com/wcLMsHkRct
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 17, 2024 [/tw]
दंपती को गोलिया मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के जगराओं के मुल्लापुर दाखा के प्रेम नगर में किराणा दुकान वाले दंपत्ति को गोलियां मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को पिस्टल और छह कारतूस व दो खोल भी बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ छिंदा के रूप में हुई है. एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि आरोपी का दंपत्ति के साथ एक लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ें: 'पंजाब के इतिहास में कभी...', बरनाला-गिद्दड़बाहा उपचुनाव के बीच क्या बोले अरविंद केजरीवाल?