Mohali Vodeo Viral: पंजाब के मोहाली (Mohali) में शनिवार को पुलिस (Policr) और अपराधियों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की सीआईए (CIA) टीम को युवक की उंगलियां काटने मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है, जिसका इलाज कराया जा रहा है.
एक आरोपी के पैर में लगी गोली
मोहाली में युवक की उंगलियां काटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस इन गैंगस्टरों का काफी देर से पीछा कर रही थी. इसी दौरान उनका पीछा करते हुए पटियाला के शंभु बॉर्डर के पास पहुंची तो गैंगस्टरों ने अचानक अपनी गाड़ी रोक ली. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक गैंगेस्टर के पांव में गोली लग गई. इसके बाद भी दोनों मानने को तैयार नहीं थे. आखिकार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ही लिया.
भूप्पी गैंग के हैं दोनों गैंगेस्टर
पुलिस के अुनसार, दोनों गैंगस्टर भूप्पी गैंग के बताए जा रहे हैं. मोहाली पुलिस ने कहा कि उंगलियां काटने के मामले में मुख्य आरोपी गौरव उर्फ गोरी और उसके साथी तरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की सारी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
वायरल हो रहा था वीडियो
आपको बता दें कि पंजाब के मोहाली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इसमें एक युवक की उक्त दोनों बदमाशों ने बड़ी ही बेरहमी से तेजधार हथियार से उंगलियां काट दीं. जानकारी हो कि उंगलियां काटने का दिल दहला देने वाला वीडियो बना कर वायरल किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस दोनों गैंगेस्टरों को लगातार खोज रही थी. इसके बाद शनिवार को पुलिस को इसमें सफलता मिली.
आठ फरवरी की है वारदात
नौजवान की उंगलियां काटने की यह वारदात आठ फरवरी की बतायी जा रही है. इसको लेकर हरदीप सिंह के बयान पर मोहाली के फेज 1 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. जानकारी हो कि गौरी के भाई बंटी का कत्ल हुआ था. इसे लेकर गौरी को शक था कि हरदीप का इसमें हाथ था. इसकी के चलते उन्होंने हरदीप के साथ ऐसा किया. अभी हरदीप का पीजीआई में इलाज चल रहा है, जहां इसकी दो उंगलियां जोड़ दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल बनाकर थाने ले जाने वाले पंजाब के वारिस नहीं कहे जा सकते: CM भगवंत मान का बड़ा बयान