ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी पर पंजाब सरकार सतर्क रही. पंजाब के मोहाली में पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से कानून- व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की. मोहाली पुलिस का इस फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकना और स्थानीय निवासियों के बीच आत्मविश्वास पैदा करना था. मोहाली पुलिस ने मोहाली एसपी मुख्यालय से आरपीएस संधू के नेतृत्व में फ्लैग मार्च फेज सात से शुरू किया जो मोहाली में फेज 3 और 5 से होते हुए वाईपीएस चौक, पीसीए चौक और फेज 11 से निकला. इसके साथ ही जिरकपुर में एक फ्लैग मार्च भी आयोजित किया गया.


वहीं मोहाली प्रशासन ने जिले में पांच या अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित होने पर रोक लगाते हुए सीआरपीसी की धारा 144 को लगा दीय है. यह आदेश 6 जून से 31 जुलाई तक जारी रहेगा.  इसके साथ ही मोहाली उप कमिशनर अमित तलवार ने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रदर्शनों, रैलियों, बैठकों, धरनाओं और जिले में नारेबाजी पर भी रोक लगा दी है. बता दें कि पंजाब में 28 साल पहले आज ही के दिन साल 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार ने सिखों को एक गहर जख्म दिया है.


Operation Blue Star: खालिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की बरसी आज, अमृतसर में 7 हजार जवान तैनात


पंजाब सरकार ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी को लेकर सतर्क है और कई दिन पहले ही पुलिस के साथ मीटिंग करके सुरक्षा के इंतजाम किए थे. बता दें कि साल 1984 में पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में भारतीय सेना की तरफ से आज ही के दिन 6 जून साल 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने भिंडरावाले और अन्य हथियारबंद आतंकियों को मौत के घाट उतारा था लेकिन इस दौरान कई आम नागरिकों की भी मौत हुई थी.


'हे भगवान, ये क्या हो गया...' ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद इंदिरा गांधी के मुंह से निकले थे ये शब्द, जानें कैसे दिया गया अंजाम, क्या है पूरा किस्सा