Mohali Corona News: मोहाली में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में एक की मौत, मिले 14 नए मरीज
Mohali Corona News: राज्य में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने एक नई एडवाइजरी जारी की है. चंडीगढ़ स्वास्थय विभाग ने सभी लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए निर्देश जारी किया है.
Mohali Corona News: देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं मोहाली में सोमवार को कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई और 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई. वहीं शहर में आठ मरीज ठीक हुए हैं. चंडीगढ़ में सोमवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले है. संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने 699 लोगों की जांच की, जिनमें से 13 पुरुष और 12 महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं 12 मरीज ठीक हो चुके है. सक्रिय मरीजों की संख्या 209 हो गई है. ऑक्सीजन बेड पर भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. इनमें से सात मरीज पीजीआई में व सात जीएमएसएच 16 में और पांच जीएमसीएच 32 में भर्ती है. वहीं पीजीआई की आईसीयू में दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
मोहाली में कोविड के दिशा निर्देश
मोहाली के डीसी अमित तलवार ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करते रहें. हम कोरोना से खुद का बचाव करेंगे तो ही दूसरों को बचा सकते हैं. साथ ही 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों से लेकर सभी लोगों को पहल के आधार टीकाकरण करवाना चाहिए. तभी कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है.
चंडीगढ़ प्रशासन की कोविड की नई एडवाइजरी के अनुसार ये काम करें
- अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहनें.
- छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या दुपट्टे से ढकें और तभी खाँसें.
- इसे इस्तेमाल के तुरंत बाद इस्तेमाल किए गए टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंक दें.
- भीड़भाड़ वाली जगहों और बंद जगहों से जाने से बचें.
- सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
- बार-बार हाथ धोते रहें और साबुन और पानी के अलावा सेनिटाइजर से भी हाथ साफ करें.
- अनावश्यक यात्रा से बचने की कोशिश करें.सभी लोग कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाएं.
- यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, आपको बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी है तो डॉक्टर को दिखाएं.
- यदि आपको कोरोना के लक्षण हैं तो कृपया कोविड हेल्पलाइन नंबरों 1075 और 9779558282 पर कॉल करें.
ये भी पढ़ें-
Punjab News: सीएम भगवंत मान का बड़ा एलान, दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब के लिए 15 जून से चलाई जाएंगी वोल्वो बसें
Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहला शार्प शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार, दावा- परिवार ने खुद पुलिस को सौंपा