Mohali Intelligence Building Attack: पंजाब के मोहाली में बीते दिन रॉकेट से हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह फुटेज इंटेलिजेंस बिल्डिंग के बाहर का बताया जा रहा है, हालांकि इससे कुछ खास स्पष्ट नहीं हो रहा है, लेकिन इसे एक बड़ी लीड माना जा रहा है. इस फुटेज में हमले के दौरान एक गाड़ी गुजरती हुई दिखाई दे रही है. आशंका जताई जा रही है कि इसी गाड़ी से रॉकेट दागा गया होगा, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
पंजाब पुलिस की खुफिया (इंटेलिजेंस) बिल्डिंग पर हमला
बता दें कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया (इंटेलिजेंस) इकाई के मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया था. इस दौरान तेज धमाके की आवाज सुनी गई. हमले में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के शीशे टूट गए. पंजाब पुलिस ने आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं.
जान-माल का नहीं हुआ था नुकसान
मोहाली पुलिस (Mohali Police) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में बीते दिनों यह धमाका रात करीब 7:45 बजे हुआ और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं थी. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. अब इसी मामले में घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने से हमले की अहम कड़ी खुलने का इंतजार है.