मोहाली में छात्राओं का वीडियो वायरल होने के मामले में राघव चड्ढा बोले- पंजाब सरकार दोषियों को दिलाएगी सजा
Chandigarh University News: मोहाली में छात्राओं का वीडियो वायरल होने के मामले में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
Mohali News: पंजाब स्थित मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में छात्राओं का वीडियो वायरल होने के मामले में राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया है कि इस मामले में न्याय होगा. उन्होंने कहा कि हम सभी आपके साथ हैं. राघव चड्ढा ने कहा- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला बहुत ही शर्मिंदगी भरा है. पंजाब सरकार, दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम सभी आपके साथ हैं और न्याय होकर रहेगी.
इसके अलावा आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो मामले में अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, दी ये सलाह
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि यह गंभीर मामला है, यह बहुत दुखद है. इस मामले की जांच की जा रही है. मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा- पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों से शांत रहने की अपील की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
दूसरी ओर छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो के लीक और वायरल होने के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के छात्रों ने शनिवार रात विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस घटना से संबंधित लोगों की जान जाने और घायल होने का आरोप लगाया है.