Mohan Lal Badoli News: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. बीजेपी ने हरियाणा के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. मोहन लाल बड़ौली हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यहां ब्राह्मण कार्ड खेला है और मोहन लाल बड़ौली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने प्रदेश में ओबीसी चेहरे को आगे बढ़ाते हुए नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी. अब पार्टी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए बड़ौली को हरियाणा का अध्यक्ष बनाया है. हरियाणा में इन दोनों समुदायों को मिलाकर कुल करीब 35 फीसदी वोटर्स हैं. पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ये जिम्मेदारी सीएम नायब सिंह सैनी के पास ही थी.
कौन हैं मोहन लाल बड़ौली?
पंडित मोहन लाल बड़ौली का जन्म साल 1963 में सोनीपत जिले की राई तहसील के बडौली गांव में हुआ. उनके पिता पंडित काली राम कौशिक विख्यात कवि थे और पंडित लख्मीचंद जी की रागनियों के प्रशंसक थे. मोहन लाल बड़ौली पेशे से किसान भी हैं और कपड़े के व्यापारी भी रहे हैं.मोहनलाल बडौली साल 1989 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े. साल 1995 में वे बीजेपी में आए और उन्हें मुरथल का मंडल अध्यक्ष बनाया गया.
पंडित मोहनलाल बड़ौली इनेलो राज में जिला परिषद के लिए चुने गए, पहली बार बीजेपी से सोनीपत में कोई व्यक्ति जिला पार्षद चुना गया. साल 2019 में उन्होंने राई से विधानसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार राई से बीजेपी के टिकट पर कोई व्यक्ति विधायक बना. साल 2020 में वे बीजेपी, सोनीपत के जिला अध्यक्ष बने.
साल 2021 में हरियाणा बीजेपी में प्रदेश महामंत्री बने. उन्होंने अलग-अलग चुनावों में बीजेपी के लिए चुनाव प्रबंधन का महत्वपूर्ण दायित्व निभाया. 2024 में सोनीपत लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी बने और लोकसभा चुनाव समिति के भी सदस्य रहे. अब फिर 2024 में ही बीजेपी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा चुनाव का क्या होगा रिजल्ट? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंकड़ों के साथ बताया