Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली (Mohanlal Badoli) ने  मंगलवार को राई में अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मोहनलाल बडोली ने बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के सवाल पर कहा कि पार्टी के पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक के बाद इसका ऐलान किया जाएगा. 


वहीं, बडोली ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी हरियाणा में अपनी जीत दोहराएगी. उन्होंने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में एक बार फिर बनने जा रही है. बीजेपी की नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. तय समय पर अक्टूबर में चुनाव होंगे, अब चुनाव में मात्र 60 दिन का समय बचा है.''


वहीं, विनेश फोगाट प्रकरण पर मोहनलाल बडोली ने कहा, ''सेना के जवानों और खिलाड़ियों पर राजनीति करने वाली राजनीतिक पार्टियों को जनता नकार देती है. केंद्र और हरियाणा सरकार की खेल नीति के कारण आज ओलिंपिक में हमारे मेडलों की संख्या में इजाफा हुआ है. दरअसल, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग की है.


दुष्यंत चौटाला और हुड्डा ने की विनेश के लिए यह मांग
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर विधानसभा में कांग्रेस की पर्याप्त संख्या होती तो वह विनेश को राज्यसभा भेजते, वहीं दुष्यंत चौटाला ने राष्ट्रति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से विनेश को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने की मांग की है. हालांकि अभी इस पर सरकार का जवाब नहीं आया है. 


निर्वाचन आयोग ने तैयारियों की समीक्षा की
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम ने भी चंडीगढ़ का दौरा किया. जिसमें यह बताया गया है कि इस बार के चुनाव में पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसमें ऐसे पोलिंग स्टेशन भी होंगे जिसकी जिम्मेदारी महिलाएं, युवा और दिव्यांग कर्मचारी उठाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर EC की तैयारी लगभग पूरी, बस तारीख के ऐलान का इंतजार