Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के मानेसर (Manesar) में बुधवार को गौ रक्षक मोनू मानेसर (Monu Manesar) के समर्थन में महापंचायत की जा रही है. हिंदू संगठन और आस-पास के गांव के लोग मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत कर रहे हैं. मानेसर स्थित भीष्म मंदिर में महापंचायत को लेकर मोनू मानेसर की रिहाई के लिए बातचीत की जा रही है. मोनू मानेसर पर राजस्थान के दो व्यक्तियों की हत्या का आरोप है. फिलहाल वो राजस्थान की जेल में बंद है.
गौरतलब है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोप मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई थी. तभी से वो जेल में बंद है. फरवरी महीने में राजस्थान के भरतपुर जिले के जुनैद (35) और नासिर (28) का अपहरण कर हरियाणा के भिवानी जिले बोलेरो में जिंदा जला दिया गया था. इसके बाद जुनैद और नासिर के परिजनों ने भरतपुर के गोपालपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें से एक मोनू मानेसर का नाम भी शामिल था.
8 दिन पहले ही हो चुकी थी हत्या की प्लानिंग
बता दें कि राजस्थान पुलिस की पूछताछ के दौरान खुद मोनू मानेसर ने कबूल किया था कि जुनैद और नासिर को सबक सिखाने के लिए आठ दिन पहले ही गैंग ने पूरी प्लानिंग कर ली थी. जुनैद-नासिर को कहां से उठाना है, ये पहले ही तय हो चुका था. इस वारदात में शामिल एक और अभियुक्त ने उन्हें जुनैद-नासिर की गाड़ी का नंबर और मोबाइल नंबर दिया था.
7 अक्टूबर को पटौदी कोर्ट में होगी पेशी
मोनू मानेसर को 7 अक्टूबर को पटौदी की कोर्ट में पेश किया जाएगा. मानेसर के पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने बताया था कि मोनू मानेसर की पेशी के लिए वारंट लिया गया है, उसे 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की बहन और जीजा ने CBI जांच पर उठाए सवाल, कहा- हमारी गैरमौजूदगी खोले गए लॉकर