Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के पटौदी कोर्ट (Pataudi Court) में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कथित गोरक्षक मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव (Monu Manesar Urf Mohit Yadav) की पेशी हुई. इसके बाद कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस राजस्थान (Rajasthan) से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. नूह हिंसा के आरोप में पुलिस मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चार दिन के लिए जेल ले जा रही थी कि अचानक राजस्थान पुलिस की एंट्री हो गई.


राजस्थान पुलिस नासिर-जुनैद की हत्या के आरोप में नूंह से मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर राजस्थान ले गई, जहां उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं पटौदी में मोनू मानेसर पर दर्ज मामले में गुरुग्राम पुलिस मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी, फिलहाल मोनू मानेसर को अब 14 दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा.


11 अक्टूबर को कोर्ट ने दिए थे ये आदेश


मोनू मानेसर को राजस्थान से पटौदी लाने के बाद गुरुग्राम पुलिस को कोर्ट से पहले 4 दिन का रिमांड मिला था. इसके बाद 11 अक्टूबर को कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया था. साथ ही 25 अक्टूबर को पटौदी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में मंगलवार को मोनू मानेसर की पेशी कोर्ट के अंदर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई.


8 नवंबर को होगी मोनू मानेसर की अगली पेशी


मोनू मानेसर की जिस वक्त पेशी हुई, उस समय कोर्ट में उसके वकील भी मौजूद रहे. मोनू मानेसर के वकील कुलभूषण भारद्वाज ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अब एक बार फिर 14  दिन की न्यायिक हिरासत में मोनू मानेसर को भोंडसी जेल में ही रहने के आदेश दिए हैं. अब अगली पेशी 8 नवंबर को होगी.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Faridabad Murder: फरीदाबाद में डांडिया नाइट में युवकों ने बेटी को डांस करने के लिए किया परेशान, पिता ने रोका तो ले ली जान