Haryana News: राजस्थान के जुनैद-नासिर हत्याकांड में गिरफ्तार मोनू मानेसर (Monu Manesar) पुलिस रिमांड में अपने कई राज खोल चुका है. उसने कबूला है कि जुनैद-नासिर की बोलेरो कार में गाय नहीं थी. दोनों को सबक सिखाने के लिए उसने 8 दिन पहले ही हत्या की पूरी प्लानिंग की थी. इस कबूलनामे के बीच मोनू का एक वीडियो भी सामने आया है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग में शामिल होना चाहता था.


अनमोल से बात कर रहा था मोनू मानेसर


ये वीडियो मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है जिसमें अनमोल नाम के एक व्यक्ति से सोशल मीडिया पर चैटिंग हो रही है. अनमोल, लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया जा रहा है, जो अमेरिका में बैठा है. इस चैट में मोनू मानेसर के नाम से नंबर भी शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि 27 अगस्त के आसपास मोनू मानेसर की अनमोल से बातचीत हुई. फोन कॉल पर भी दोनों की बातचीत हुई, और 10 सितंबर को आखिरी बार मैसेज भी हुआ. डींग के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि मोनू मानेसर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होना चाहता था. 


'गोशाला को लेकर बिश्नोई से हुई बातचीत'


हालांकि लॉरेंस गैंग में शामिल होने की बात को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता देवेंद्र ने कहा, 'मोनू मानेसर की बात बिश्नोई से केवल गोशाला खोलने को लेकर हुई थी. उनको इस बात के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है.' आपको बता दें कि मोनू मानेसर का दो दिन का पुलिस रिमांड अब खत्म हो चुकी है. उसे गुरुवार को मथुरा गेट थाने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है. जहां से उसे 15 दिन की न्यायिका हिरासत में भेजा गया है. मोनू मानेसर को अब भरतपुर की सेवर जेल में रखा जाएगा. 


यह भी पढ़ें: बैंकॉक में मजे मार रहा था मोनू मानेसर, उसकी तलाश में हरियाणा और राजस्थान पुलिस छानती रही खाक