Monu Manesar: पटौदी की अदालत में आज होगी मोनू मानेसर की पेशी, मिलेगी रिहाई या फिर कैद? कोर्ट सुनाएगा फैसला
Monu Manesar News: पटौदी में 2 पक्षों में झड़प के बाद एक युवक को गोली मारने के आरोप में गुरुग्राम जेल में बंद मोनू मानेसर के खिलाफ फैसला आज सुनाया जाएगा. उसे पटौदी कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Monu Manesar in Pataudi Court: हरियाणा के पटौदी में दो पक्षों में हिंसक झड़प के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आज सुनवाई होनी है. इस हत्याकांड में मोनू मानेसर को भी आरोपी माना गया है. इस मामले में मोनू मानेसर के खिलाफ आज (बुधवार 22 नवंबर को) अदालत में सुनवाई होगी. उसको हत्या के इस मामले में कैद होगी या रिहाई, कोर्ट आज इसपर फैसला सुनाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले 8 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मोनू मानेसर की पेशी हुई थी. जिसके बाद मोनून मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
हिंसक झड़प में युवक की हुई थी हत्या
आपको बता दें कि ये पूरी घटना 6 फरवरी की है. पटौदी में जब दो पक्षों में अचानक हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद असामाजिक तत्वों से परेशान लोगों बजरंग दल के सहायता मांगी थी. तो मोनू मानेसर भी मौके पर पहुंचा था तो दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान एक गोली चली और एक युवक के पेट में लगी. गोली चलाने का आरोप मोनू मानेसर पर लगा था. इस मामले में मोनू मानेसर गुरुग्राम की जेल में बंद है.
नासिर जुनैद हत्याकांड का भी है आरोप
आपको बता दें कि मोनू मानेसर पर नासिर जुनैद हत्याकांड का भी आरोप है. 16 फरवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा के एक गांव के जंगल में गाड़ी में नासिर जुनैद के शव बरामद हुए थे. गोरक्षकों द्वारा उनका अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया था. इस हत्याकांड में भी मोनू मानेसर का नाम सामने आया था. जिसको लेकर अन्य आरोपियों की तो गिरफ्तारी हो चुकी थी लेकिन मोनू मानेसर काफी दिनों तक फरार रहा था.
इसके बाद नूंह हिंसा मामले को लेकर हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया तो राजस्थान पुलिस उसे नासिर जुनैद हत्याकांड के राजस्थान से ले गई थी. इस बाद उसे पटौदी में एक युवक की हत्या के आरोप में पटौदी कोर्ट में पेश किया गया था. 7 अक्टूबर को उसे प्रोडक्शन वांरट के आधार पर गुरुग्राम भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Ram Rahim News: जेल से बाहर निकला राम रहीम, मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के साथ बरनावा आश्रम पहुंचा