Punjab News: पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना शहर में शरारती तत्वों द्वारा 20 कुत्तों को मारने का मामला सामने आया है. खन्ना शहर के केहर सिंह कॉलोनी में कुछ शरारती तत्वों ने आवारा कुत्तों को लड्डू में जहर मिलाकर खिला दिया. जिससे 20 कुत्तों की मौत हो गई. कॉलोनी में कुत्तों की मौत की खबर फैलते ही हडकंप मच गया. कॉलोनीवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुत्तों के शव बरामद कर लिए है.
5 कुत्तों के शव बरामद
केहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार, कर्मपाल, धीर सिंह, काला, जोगिंदर सिंह, बब्बू और लखवर सिंह समेत कई महिलाओं का कहना है कि उनकी कॉलोनी में करीब 20 से 25 कुत्ते धूमते थे, लेकिन अचानक सारे कुत्ते गायब हो गए. अभी तक 5 कुत्तों के शव बरामद किए गए है. लोगों का कहना है कई कुत्तों के शवों को दफना दिया गया होगा. शरारती तत्वों ने आवारा कुत्तों को खाने में देकर मारा है.
कॉलोनिवासियों ने की शिकायत
कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने आज सुबह कई कुत्तों को उल्टियां करते हुए देखा, अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई. कॉलोनीवासियों ने कुत्तों को जहर देकर मारने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. नगर कौंसिल के ईओ हरपाल सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
CCTV कैमरों को खंगाला
डीएसपी ट्रेनी एडीशनल एसएचओ मंदीप कौर ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने कहा कि 5 कुत्तों के शव मिले हैं, जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मरने वाले कुत्तों की संख्या के बारे में जांच की जा रही है, जिसके बाद ही कुछ कहां जा सकेगा. उन्होंने कहा कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस पता लगा रही है कि कौन है जो कुत्तों को जहर देकर मार रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: हरियाणा में NIA और STF का ताबड़तोड़ एक्शन, 77 जगहों पर छापेमारी कर 5 शूटरों को किया गिरफ्तार