Punjab News: पंजाब के रूपनगर जिले में मोरिंडा के कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी के आरोपी की सोमवार रात को मौत हुई. बेअदबी के आरोपी का नाम जसवीर सिंह था, जसवीर सिंह मानसा की तमकोट जेल में बंद था. सोमवार शाम को उसे अचानक मानसा के सिविल अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान जसवीर सिंह की मौत हो गई. जेल प्रशासन का कहना है कि छाती में दर्द होने की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. 


29 अप्रैल को मानसा जेल किया था शिफ्ट
जेल प्रशासन का कहना है कि 29 अप्रैल को ही बेअदबी के आरोपी जसवीर सिंह को रूपनगर से मानसा जेल में शिफ्ट किया गया था. सोमवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर जसवीर सिंह को सिविल अस्पताल में ले जाया गया था, रात 8 बजे के करीब जसवीर की हालत ज्यादा बिगड़ गई और रात 9 बजकर 10 मिनट के करीब उसकी मौत हो गई. 


वकील ने कोर्ट में जसवीर पर तानी थी पिस्टल
आपको बता दें कि 4 दिन पहले ही जब बेअदबी के आरोपी जसवीर सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान वहां मौजूद एक वकील ने जसवीर पर पिस्तौल तान दी थी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए वकील को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था. इसके बाद जसवीर सिंह को मानसा जेल शिफ्ट किया गया था. 


मोरिंडा के कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में हुई थी बेअदबी
जसवीर सिंह ने करीब एक सप्ताह पहले ही मोरिंडा के कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में पाठियों पर हमला किया था. यही नहीं वो गुरुद्वारे में जूते लेकर भी पहुंचा था. आरोपी ने गुरु ग्रंथ साहिब के पास बैठे पाठियों को थप्पड़ भी मारा था. जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़कर जमकर पीटा था और पुलिस को सौंप दिया था. 


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Update: बारिश के बाद गिरा पारा, करनाल के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट, जानें आज कैसे रहेगा