Punjab News: लुधियाना में बुधवार की सुबह गिल चौक के पास अचानक टैंपू की बैटरी फट गई, जिससे टैंपू में आग लग गई. आग लगने से टैंपू पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. टैंपू में आग लगते देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसा लुधियाना के गिल चौक ओवरब्रिज पर हुआ. ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहे एक टैंपू की बैटरी अचानक फट गई, इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, टैंपू आग की चपेट में आ गया. सूचना पाकर पहुंचे दकमल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
टैंपू में आग लगने के बाद ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया. दूसरी तरफ आग बुझाने के लिए लोग आगे बढ़े. हाथों में पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की गई. तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. देखते-देखते टैंपू आग में स्वाहा हो गया.
ड्राइवर ने टैंपू से कूदकर बचाई जान
राहत की बात है कि आग से जान का नुकसान नहीं हुआ. ड्राइवर ने आग लगते ही टैंपू से तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. ओवरब्रिज पर गाड़ियों की कतार लग गई. जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. घंटों मशक्कत के बाद ओवरब्रिज पर यातायात सामान्य हुआ. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देकर जान बचा ली. हालांकि आग की चपेट में आकर टैंपू बुरी तरह नष्ट हो गया. बीच सड़क धू- धू कर जल रहे टैंपू का नजर देख राहगीर थोड़ी देर के लिए दहशत में आ गए.