Haryana News: आज की सुबह हरियाणा की राजनीति के लिए एक बुरी खबर लेकर आई. अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का आज निधन हो गया है. उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में अंतिम सांस ली. कटारिया कई दिनों से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. उनके पार्थिव शरीर को पंचकूला में उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान कटारिया के शुरूआती दिनों के किस्से सुनाते हुए विज की आंखे नम हो गई. 


इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीजेपी को कटारिया की कमी खलेगी, उनकी कमी को पूरा कर पाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि रतन लाल कटारिया पार्टी के कद्दावर नेता थे और उनके बहुत अच्छे मित्र रहे थे.कटारिया के निधन की सूचना मिलते ही विज ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. 


गंभीर स्थिति में लोगों का मूड कर देते थे ठीक
गृह एवं स्वास्थ्य अनिल विज ने सांसद रतनलाल कटारिया के बारे में बताते हुए कहा कि वो 1987 और 1990 में विधायक बने थे. उस समय विधानसभा की समितियां बाहर के प्रदेशों में अध्ययन के लिए जाती थी उस समय हम भी साथ-साथ जाते थे. वो वह गंभीर से गंभीर स्थिति में भी लोगों का मूड हंसी-मजाक से ठीक कर देते थे. विज ने बताया कि साल 1991 के चुनाव में जब बीजेपी हरियाणा में हारी थी उस समय डा. मंगलसेन पार्टी के अध्यक्ष थे, उन्होंने हार पर मंथन के लिए बैठक बुलाई थी. उस दौरान माहौल बहुत गमगीन था. उस समय भी कटारिया ने अपने अनुभव बताते हुए माहौल को ठीक कर दिया था वहां मौजूद नेता ठहाके मारकर हंसने लगे थे. 


CM खट्टर ने भी कटारिया के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुःखी है. समाज के हित और हरियाणा के लोगों की उन्नति के लिए उन्होंने हमेशा संसद में आवाज़ उठाई. उनका चले जाना राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें. ॐ शांति! सीएम खट्टर कटारिया के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उनके आवास पर भी पहुंचे. 


यह भी पढ़ें: Punjab Strike: पंजाब में डीसी ऑफिस के कर्मचारियों की 18 से 23 मई तक हड़ताल, जानिए क्या है वजह