Punjab News: दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) के बाद अब पंजाब में भी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) की शुरुआत होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
गौरतलब है कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत अमृतसर से नांदेड़ के लिए तीर्थ यात्रा योजना की पहली ट्रेन जाएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र धुरी में इस तीर्थ यात्रा ट्रेन को भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल मिलकर हरी झंडी दिखाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि 6 नवंबर को पंजाब कैबिनेट से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को मंजूरी मिली थी. इसके तहत 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु कई तीर्थ स्थलों पर यात्रा कर सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने शुरू की थी यात्रा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 12 जुलाई 2019 को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ की शुरुआत थी. इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है. केजरीवाल ने कहा था कि, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई. इस योजना के तहत हमने दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है. हमें खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीख लेकर काम करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Punjab: PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में SP पर गिरी गाज, सहीं ढंग से ड्यूटी नहीं निभाने के आरोप में सस्पेंड
इससे पहले हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के बुजुर्गों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) शुरू की थी. इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि बीजेपी उनकी सरकार से सीखकर लोगों के लिए काम करने की कोशिश कर रही है. सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने हाल ही में इस योजना की घोषणा करने वाले हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर की मदद की भी पेशकश की थी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply