Punjab News: पंजाब के मुक्तसर के गांव कोटभाई में एक बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. 25 नवंबर को बच्चे हरमनदीप का अपहरण किया गया था और उसके 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.


फिरौती की रकम ना मिलने पर बच्चे की हत्या


सूत्रों की मानें तो अपहरण के कुछ दिन बाद ही फिरौती की रकम ना मिलने पर अपहरणकर्त्ताओं ने हरमनदीप की हत्या कर दी थी. लेकिन पुलिस ने जब मुख्य अपहरणकर्ता समेत अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार किया तो उनसे हरमनदीप की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस आरोपियों तक अगर समय रहते गिरफ्तार कर लेती तो हरमनदीप की जान बचाई जा सकती थी. हत्या की खबर के बाद से ही बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


सूत्रों के मुताबिक अपहरण के कुछ दिन बाद ही बच्चे की हत्या कर दी गई थी. जिसका शव गांव शाम खेड़ा के खेत में मिला. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस बच्चे के शव को बरामद करने का प्रयास कर रही है. बता दें कि कोटभाई गांव से 25 नवंबर को अगवा किए गए 20 वर्षीय हरमन सिंह की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी थी. युवक के अपहरण के बाद 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.


राजस्थान से जुड़े हैं अपहरणकर्ताओं के तार


वही बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता गिरोह के तार राजस्थान से जुड़े हुए हैं. 25 नवंबर को गांव कोटभाई से अपहरणकर्ताओं द्वारा युवक हरमनदीप सिंह का अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी और पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश कर रही थी लेकिन फिर भी पुलिस बच्चे को बचाने में नाकाम रही.


 


यह भी पढ़ें: WATCH: फरीदाबाद का रिश्वतखोर एसआई, रंगे हाथों पकड़ाया तो बचने के लिए खा गया रिश्वत के 4,000 रुपये