Haryana News:  हरियाणा के अंबाला में 250 रुपए के लिए एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. 250 रुपए के लिए एक पड़ोसी ने उसपर डंडों से हमला कर दिया था. जिसके बाद उसे कई जगह गंभीर चोंटे आई. लेकिन पत्नी पैसों की तंगी की वजह से उसका इलाज नहीं करवा पाई और वो घर पर ही सिर्फ हल्दी वाला दूध पिलाती रही, इलाज ना मिलने की वजह से महिला के पति की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


250 रुपए के लिए हुआ था झगड़ा
अंबाला कैंट निवासी महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वो पिछले करीब 2 महीने से अपने पति रोबिन के साथ सर्वेंट क्वार्टर में रह रही है और यहीं एक मेजर के घर में मेड का काम करती है. उनके पड़ोस में राहुल नाम का शख्स अपनी पत्नी जीवन के साथ रहता है. कुछ दिनों से उनकी राहुल के परिवार से अनबन चल रही थी. 2 महीने उनका और पड़ोसी राहुल का सामान एक ही ऑटो में सर्वेंट क्वार्टर में लाया गया था. इस दौरान राहुल ने एक हजार रुपए  ऑटो का किराया दे दिया था, तो उसके पति रोबिन ने उसे 500 रुपए दे दिए थे, लेकिन वो 250 रुपए और मांगने लगा उसके पति ने बाद में देने के लिए कहा.


पड़ोसी ने 250 रुपए के लिए किया हमला
मृतक रोबिन की पत्नी शीतल ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया कि जब वो और उसका पति 21 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के करीब बाजार की तरफ जा रहे थे तो पड़ोसी राहुल ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले में उसके पति रोबिन को सिर और टांगों पर गंभीर चोंटे आई. आरोपी राहुल जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया. वो अपने पति रोबिन को घर पर लेकर पहुंची पैसे ना होने की वजह से वो घर पर ही उसे हल्दी का दूध पिलाती रही. लेकिन 25 अप्रैल को जब तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो वो अपने पति को सिविल अस्पताल कैंट लेकर पहुंची, जहां से उसके पति को PGI चंडीगढ़ रेफर करने के लिए कहा गया. लेकिन उसके पास पैसे ना होने की वजह से वो वापस अपने पति को घर ले आई और इस दौरान उसके पति की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘दिल्ली पर लुटाया जा रहा पंजाब का खजाना’, प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना