पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार से पहले सुबह 8.30 बजे से ही लोगों का उनके गांव में आना शुरू हुआ, भारी भीड़ ने कड़ी सुरक्षा के बीचे सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी. मूसेवाला का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे उनके मूसा गांव में होगा. अंतिम संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रशंसकों की सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. मूसेवाला के घर के बाहर अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है. मूसेवाला के पिता अपने बेटे के शव को मानसा सिविल अस्पताल से लाकर अपने आवास पर लाए.
मूसेवाला के प्रसंशकों ने उनके घर के बाहर उनके पक्ष में नारेबाजी की और उनकी मौत पर भारत ही नहीं कनाडा में भी शोक मनाया जा रहा है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. बिश्नोई मकोका के तहत एक संगठित अपराध मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य कनाडा में रहने वाले गोल्डी बरार ने फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है, मूसेवाला को दिनदहाड़े कम से कम 30 बार गोली मारी गई थी.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी. इस बात को लेकर पंजाब की आप सरकार पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने सीएम भगवंत मान पर भी सवाल उठाए हैं. बादल ने मूसेवाला की हत्या पर कहा कि इस मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री एक मिनट भी और पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं.