Nabha Jail Break Case Update: नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी को हांगकांग से प्रत्यर्पण कर गुरुवार को भारत लाया जा रहा है. पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां रोमी को लेकर आज शाम भारत पहुचेंगी. रोमी नाभा जेल ब्रेक मामले में भगोड़ा है, जिसको गिरफ्तार करने में पंजाब पुलिस को सफलता बड़ी मिली है. जांच एजेंसियों के मुताबिक रोमी आतंकी गैंगस्टर नेक्सेस का नोडल प्वाइंट था और ड्रग्स व आर्म्स स्मगलिंग के कई मामलों में शामिल था.


2017 में जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिसं
एजेंसियों के मुताबिक नाभा जेल ब्रेक मामले में रमनजीत सिंह उर्फ रोमी की मुख्य भूमिका थी. जिसमें कई गैंगस्टर पुलिसकर्मी बनकर जेल पहुंचे थे और हाई सिक्योरिटी जेल को तोड़कर 6 गैंगस्टरों और बड़े अपराधियों को छुड़ाकर ले गए थे. नाभा जेल ब्रेक के मामले में रोमी ने पैसा, हथियार और दूसरे लॉजिस्टिक स्पोर्ट मुहैया कराए थे.


रोमी के खिलाफ 2017 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. इसके बाद हांगकांग पुलिस ने इसे 2018 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हाल ही में 6 अगस्त 2024 को हांगकांग स्पेशल एडमिस्ट्रेटिव रीजन ने रमनजीत के सरेंडर का ऑर्डर जारी किया था. पंजाब पुलिस के मुताबिक साल 2018 से ही वो रमनजीत सिंह उर्फ रोमी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही थी और पंजाब पुलिस हांगकांग भी गई थी. इसमें अब सफलता हाथ लगी है. 


नाभा जेल से फरार हुए थे 6 कैदी


रोमी को वापस लाने के लिए भारत ने करीब छह साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. वहां की अदालत में पंजाब पुलिस ने रमनजीत सिंह उर्फ रोमी पर आरोप साबित किए थे. इसके बाद हांगकांग ने रमनजीत सिंह उर्फ रोमी प्रत्यर्पण कर दिया. रोमी के भारत पहुंचने के बाद नाभा जेल ब्रेक के मामले में सारी स्थिति साफ हो पाएगी कि उसके साथ इस अपराध कितने और लोग शामिल थे. बता दें कि 27 नवंबर 2016 को पटियाला की नाभा जेल से 6 कैदी फरार हुए थे. इनमें 2 आतंकी और 4 गैंगस्टर शामिल थे.


यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बन गई तो दिल्ली वाले 6 महीने में गिरा देंगे', BJP के मंत्री के बयान पर बवाल