नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड लाया गया दिल्ली, पंजाब पुलिस हांगकांग से लाई भारत
Punjab News: एक अधिकारी ने बताया कि रमनजीत सिंह उर्फ रोमी, जो इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहा था, पंजाब पुलिस की एक टीम ने भारत लेकर आई. दिल्ली पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Ramanjit Singh Arrested: पंजाब में नाभा जेल तोड़ने के मुख्य साजिशकर्ता रमनजीत सिंह को हांगकांग के अधिकारियों ने प्रत्यर्पित कर दिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रमनजीत सिंह उर्फ रोमी को पंजाब पुलिस की एक टीम द्वारा भारत लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रोमी नाभा जेल तोड़ने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें दो आतंकवादियों समेत छह खूंखार अपराधी भाग गये थे.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर घोषणा की कि नाभा जेल तोड़ने (जेल ब्रेक) के मुख्य साजिशकर्ता रमनजीत सिंह को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस के अथक प्रयासों के बाद मुख्य साजिशकर्ता रोमी को आज न्याय के कठघरे में लाने के लिए वापस लाया जा रहा है. वह आईएसआई और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवड्डी समेत अन्य फरार कैदियों के संपर्क में था.’’
Mastermind of 2016 Nabha Jailbreak, Ramanjit Singh @ Romy, Extradited to #India from #HongKong!
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 22, 2024
After tireless efforts by @PunjabPoliceInd, Romy, the key conspirator, is being brought back today to face justice. He was in touch with #ISI and other escaped prisoners, including… pic.twitter.com/h6kNx57kHG
उन्होंने कहा, ‘‘गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) पंजाब रोमी को वापस लाने के लिए रवाना हो गया है. हम इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए हांगकांग के अधिकारियों, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अन्य सभी केंद्रीय एजेंसियों को धन्यवाद देते हैं.’’
बठिंडा के बंगी रुलदू गांव के निवासी सिंह के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही 2018 में शुरू की गई थी. सोलह अपराधियों ने 27 नवंबर, 2016 को जेल पर हमला किया था. उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे छह वांछित अपराधी भागने में सफल हो गए थे. इन अपराधियों में हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की गौंडर, नीता देओल, गुरप्रीत सेखों, अमन धोतियां और आतंकवादी हरमिंदर मिंटू और कश्मीर सिंह गलवड्डी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: 'जिन पहलवानों की बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाही होनी है उनकी सुरक्षा हटी', विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

