Nafe Singh Rathi Murder Case: हरियाणा में नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. बहादुरगढ़ पुलिस ने नफे सिंह राठी के परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से हिरासत में लिया है. नफे सिंह राठी की हत्या के बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.
फिलहाल नफे सिंह राठी के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस बहादुरगढ़ ला रही है. पूछताछ में नफे सिंह की हत्या को लेकर भी सुराग मिल सकते हैं. दरअसल, नफे सिंह राठी के घर पर अलग-अलग नंबरों पर फोन किए जा रहे थे और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बताया जा रहा है कि, जब घर में शोक व्यक्त करने वाले लोग मौजूद थे, उस समय धमकी भरे फोन आ रहे थे. जानकारी ये भी है कि, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और बीजेपी जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा की वहां मौजूदगी थी, जब परिवार को जान से मारने की धमकी मिली.
दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सरकार को घेरा
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और बीजेपी जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा दोनों ही दिवंगत नफे सिंह राठी के घर अपनी संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे थे. इसी दौरान दिवंगत नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी को फोन आता है और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती है. वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने राठी हत्याकांड मामले में प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जंगल राज चल रहा है. यहीं नहीं दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सरकार से मांग की है कि, राठी हत्याकांड मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए. बता देंं कि, नफे सिंह राठी की हत्या के बाद लगभग छह दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.
ये भी पढ़ें- बिना अदालत की इजाजत के राम रहीम को पैरोल न दी जाए, HC का हरियाणा सरकार को निर्देश