Haryana News: हरियाणा के इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में हरियाणा पुलिस तिहाड़ जेल पहुंची है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में हरियाणा पुलिस कुछ गैंगस्टर्स से पूछताछ करेगी. दिल्ली के अलावा कुछ और राज्यों की जेल में भी हरियाणा पुलिस गैंगस्टर्स से पूछताछ कर रही है. अलग अलग तरह के हथियारों से नफे सिंह राठी पर गोलियां चलाई गईं. मौके पर अलग अलग तरह के कारतूस बरामद हुए हैं.
हत्या में इस्तेमाल कार का नंबर फर्जी
बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या में इस्तेमाल कार का नंबर फर्जी निकला है. पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात पर एफआईआर दर्ज हुई है. बहादुरगढ़ में परिवार और समर्थक धरने पर हैं.
सीबीआई को सौंपी गई जांच
इस मामले की जांच सीबीआई करेगी. इस बात का ऐलान राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने विधानसभा में किया. मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. डीसी शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन ने इस बात की पुष्टि की. एसपी ने कहा कि जिनपर जरा भी शक है उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
परिवार के लिए सुरक्षा की मांग
हरियाणा कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव ने कहा, "कल इंडियन नेशनल लोकदल और पूर्व विधायक नफ़े सिंह राठी जी पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करना निंदनीय हैं और सरकार की क़ानून व्यवस्था दर्शाती हैं. आज सदन में बोलते हुए इस घटना की सीबीआई जाँच की माँग रखी जिसको गृह मंत्री ने स्वीकार किया. मेरी इसके साथ माँग हैं उनके हत्यारों को जल्द गिरफ़्तार किया जाए और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करे."
BJP में वापसी की अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 'जहां हमारे नाम से...'
यह एक राजनीतिक मर्डर- आप
आप के पूर्व सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा, "इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी जी की हत्या का आरोप भाजपा के पूर्व MLA एवं अन्य भाजपा नेताओं पर है. प्रदेश स्तर के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या बहुत शर्मनाक है. यह एक राजनीतिक मर्डर है. हम मांग करते हैं कि नफे सिंह राठी जी की हत्या की जांच सीबीआई के द्वारा कराई जाए."