Haryana: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्त्ता की रविवार को अज्ञात लोगों गोली मारकर हत्या कर दी. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. वहीं झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2 डीएसपी मामले की जांच में लगे हुए है. रेलवे क्रासिंग पर नफे सिंह राठी की गाड़ी आकर रूकी थी इस दौरान हमलावर एक गाड़ी में सवार होकर पहुंचे और उन्होंने फायरिंग कर दी. 


एसपी अर्पित जैन ने बताया कि अभी मामले में चार हमलावरों के शामिल होने की जानकारी मिली है. इसमें और भी लोग शामिल हो सकते है. इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


‘हत्या की जांच में लगाई गई है STF’
वहीं हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है. एसटीएफ को भी मामले की जांच में लगाया गया है. गृह मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है पुलिस जल्द से जल्द मामले पर कार्रवाई करेगी. 


‘गर्दन, पेट, रीढ़ की हड्डी और जांघ में मारी गई गोली’
वहीं मामले को लेकर झज्जर ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉ. मनीष शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि रविवार शाम को 4 लोगों को जिन्हें गोली लगी थी उन्हें अस्पताल लाया गया था. जिसमें से पूर्व विधायक नफे सिंह और एक अन्य व्यक्ति जयकिशन का खून ज्यादा बह चुका था उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था. वहीं दो अन्य लोगों को कंधे, जांघ और सीने के बायीं ओर गोली लगने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पूर्व विधायक नफे सिंह और एक अन्य व्यक्ति जयकिशन को गर्दन, पीठ और कंधे में गोली मारी गई थी. गंभीर घावों से पता चलता है कि कई बार गोलियां चलाई गईं है. 


यह भी पढ़ें: Nafe Singh Rathi: नफे सिंह राठी की हत्या पर CM खट्टर, हुड्डा और अनिल विज की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?