Nafe Singh Rathee Murder Case: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या करने वाले शूटर्स को गाड़ी मुहैया करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी आरोपी धर्मेंद्र दिल्ली के बिजवासन का रहने वाला है. नफे सिंह राठी की हत्याकांड का आरोपी धर्मेंद्र को पुलिस ने आज शुक्रवार (8 मार्च) को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद चार दिन का रिमांड मिला है. आरोपी धर्मेंद्र पर हत्या, रंगदारी के कई मामले दिल्ली में हैं दर्ज.
दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल रहा है आरोपी. आरोपी धर्मेंद्र का आपराधिक गैंग के साथ संबंध हैं. धर्मेंद्र ने किसके कहने पर शूटर्स को दी गाड़ी ? रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करेगी पुलिस. पहले से गिरफ्तार दोनों शूटर्स से भी पूछताछ चल रही है.
नफे सिंह राठी हत्याकांड में एक और बदमाश गिरफ्तार
बहादुरगढ़ के लोगों की हत्या में इंवॉल्वमेंट के सवाल पर एसपी अर्पित जैन ने कहा कि बहादुरगढ़ के कुछ लोगों का संदिग्ध के तौर पर नाम आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल मजबूत सबूत जुटाने में लगी है. उन्होंने कहा कि नामजद आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी लायक सबूत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी और गिरफ्तारी भी की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की फरवरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राठी पर जानलेवा हमला किया गया था. अटैक के बाद उन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना में राठी के एक साथ की भी मौत हो गई थी. जो कि उनके साथ ही वाहन में सवार थे. यह हमला तब हुआ था जब उनका वाहन बराही फाटक से गुजर रहा था, उनके वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी.
इस घटना के दौरान कुल चार लोग घायल हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया था कि हमलावर आई-10 वहान में सवार होकर आए थे और राठी के वाहन पर गोलियों की बौछार कर दी थी. जब घटना का फुटेज सामने आया तो देखा गया कि कार में हर ओर गोलियां मारी गई थी. राठी समेत चारों घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तो वहीं अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राठी हत्याकांड के आरोपी धर्मेंद्र को पुलिस ने दबोच लिया है और कोर्ट में पेश किया है.
(प्रदीप धनखड़ की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: द्वारका एक्सप्रेस-वे में बुर्ज खलीफा से छह गुणा ज्यादा कंक्रीट का इस्तेमाल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन