गोलियों की बौछार के बीच जिंदा बचे नफे सिंह राठी के भांजे का खुलासा, हमलावरों ने कहा- 'इनके घर बता दियो'
Nafe Singh Rathee: नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी पर भी मामला दर्ज किया है.
Haryana News:हरियाणा इनेलो के अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गाड़ी चालक और नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उसके मुताबिक पांच हमलावर थे. हमलावरों ने कहा कि 'तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो.'
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश राठी, पोते गौरव के साथ-साथ राहुल और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
‘फाटक बंद होने की वजह से रोकी थी गाड़ी’
नफे सिंह राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मामा नफे सिंह राठी की गाड़ी चला रहा था. हम आसौदा गांव के एक कार्यक्रम में शामिल होकर बहादुरगढ़ लौट रहे थे. मामा नफे सिंह गाड़ी की पिछले सीट पर बैठे थे. उनके साथ ही कथलाना निवासी संजीत पासी और बहादुरगढ़ निवासी जयकिशन भी बैठे थे. शाम सवा 5 बजे के करीब जब गाड़ी बराही फाटक पर पास पहुंची तो मैने देखा कि एक सफेद रंग की गाड़ी हमारी गा़ड़ी का पिछा कर रही है. मैंने गा़ड़ी की स्पीड़ तेज करनी चाही लेकिन आगे फाटक बंद होने की वजह से गाड़ी को रोकना पड़ा. तभी अचानक जो गाड़ी पिछा कर रही थी वो आकर वहां रूकी और उससे 5 लोग बाहर निकले, उन्होंने कहा कि नरेश कौशिश से दुश्मनी का सबक सिखा देंगे, इसके बाद आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
संजय ने आगे बताया कि मेरी बाजू और जांघ पर गोली लगी उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी की खिड़की पर आकर बोला तुझे जिंदा छोड़ रहा हूं. जाकर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल और कमल के खिलाफ कभी भी किसी अदालत में गए तो सारे परिवार को मार देंगे. इसके बाद मैंने अपने आप को संभाला और देखा तो तब तक मामा नफे सिंह राठी और जयकिशन की मृत्यु हो चुकी थी.
‘आरोपियों के खिलाफ की जाए कार्रवाई’
राकेश उर्फ संजय ने कहा कि कथलाना निवासी संजीत पासी और मुझे गोली लगी थी तो किसी राहगिर ने गाड़ी चलाकर हमें ब्रह्म शक्ति संजीवनी हॉस्पिटल बहादुरगढ़ पहुंचाया. जहां मेरा इलाज चल रहा है. मैं हमलावरों के सामने आने पर उन्हें पहचान सकता हूं. उक्त व्यक्तियों ने षड़यंत्र करके घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए.
ये भी पढ़ें- Nafe Singh Rathee: नफे सिंह राठी की हत्या पर CM खट्टर, हुड्डा और अनिल विज की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?