Nafe Singh Rathee News Today: हरियाणा के बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee) की रविवार को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें घायल हालत में झज्जर (Jhajjar ) के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि राठी को कई जगह गोलियां लगी थीं. शरीर से बहुत ज्यादा खून निकल चुका था जिस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका. 


इस बीच, हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बयान आया है और उन्होंने कहा कि ''यह दुखद घटना है. वह मेरे साथ विधायक रहे हैं. मैंने सारे अधिकारियों से बात की है. इस पर तुरंत कार्रवाई करें. एसटीएफ को भी हमने काम पर लगाया है. मुझे उम्मीद है कि पुलिस जल्दी कार्रवाई करेगी. सारी चीजों का पता कर रहे हैं. उसके बाद ही बता सकते हैं.''


उधर, बहादुरगढ़ के संजीवनी अस्पताल के सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में नफे सिंह राठी और उनके साथी की हत्या मामले में कहा, ''उनके शरीर से काफी खून बह गया था. उनकी पहले ही मौत हो गई थी. हालांकि हमने कई बार सीपीआर दिया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दो पेशेंट को अभी आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कंधे, जांघ और सीने में बाईं तरफ गोली लगी हुई है.''






नफे सिंह को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास लगी थी गोलियां
डॉक्टर ने बताया कि नफे सिंह को कई जगह गोलियां लगी थीं. मनीष शर्मा ने कहा, ''नफे सिंह और जयकिशन जी की मौत हुई है. गर्दन, रीढ़ की हड्डी के पास, जांघ और कंधे पर गोली लगी थी. ऐसा लगता है कि मल्टीपल फायरिंग हुई है. गोलियां लगने से अचानक मेजर वेसल्स डैमेज हुआ है. ऐसी स्थिति में काफी खून बह जाता है. उसके बाद पेशेंट का हार्ट काम करना बंद कर देता है.''


डॉक्टर ने दो अन्य घायलों को लेकर बताया कि एक के वाइटल स्टेबल हैं और एक का बीपी हाई है. दोनों की स्थिति पर ध्यान रखा जा रहा है और आगे उनकी सर्जरी की जाएगी. नफे सिंह की हत्या के बाद विपक्षी आप और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी पर हमलावर है. आप का कहना है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब खुद सीएम झज्जर में मौजूद थे. जब उनके जिले में रहते एक नेता सुरक्षित नहीं तो फिर आम आदमी की क्या बात की जा सकती है.


ये भी पढ़ें- Nafe Singh Rathi Killed: नफे सिंह राठी की हत्या पर आप-कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जानें किसने क्या कहा?