Haryana: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनकी एसयूवी पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी. यह जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दी. इस हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए. लोकसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले हुए इस हमले पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया.


‘अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा’
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में संलिप्त एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सीएम खट्टर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इनेलो के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी और जय किशन के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, इस कठिन समय में हम उनके साथ हैं.


हुड्डा बोले- ‘राज्य में कोई सुरक्षित नहीं’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘‘हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर बेहद दुखद है. यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाती है. आज राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.


‘अनिल विज की भी आई प्रतिक्रिया’
वहीं प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात की है और उन्हें मामले में फौरन कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल मामले की जांच कर रहा है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


‘चौटाला ने की सीबीआई जांच की मांग’
इनेलो नेता अभय चौटाला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राठी और उनके साथ जा रहे एक पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी इस हमले में घायल हो गए. चौटाला ने कहा, ‘‘राठी को पुलिस की कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी. चौटाला बाद में बहादुरगढ़ के उस अस्पताल में पहुंचे जहां शवों को रखा गया था. वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की. बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक राठी (67) एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में जा रहे थे, रास्ते में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया। चौटाला ने कहा, ‘‘राठी पर गोलियों की बौछार की गई.


‘चौटाला ने सीएम खट्टर और अनिल विज का मांगा इस्तीफा’
अभय चौटाला ने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘दो बार के विधायक एवं हमारी प्रदेश इकाई के प्रमुख राठी को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री को लिखित अभ्यावेदन दिया गया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. चौटाला ने कहा, ‘‘राठी ने पहले मुझे बताया था कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी जान को खतरा है. बाद में, मैंने झज्जर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात भी की थी और उनके संज्ञान में यह बात लाई गई थी. यदि उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गयी होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आज यह फिर साबित हो गया है. 
 
AAP संयोजक केजरीवाल की भी आई प्रतिक्रिया
राज्य की विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि BJP ने हरियाणा में कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ दी है।  केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इनेलो नेता नफे सिंह की हरियाणा में गोलीबारी में मौत ‘‘बहुत दुखद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके परिवार तथा समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ दी है और कहा कि गुंडों को पकड़ने के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस बल को प्रदर्शनरत किसानों को रोकने के लिए हरियाणा-पंजाब सीमा पर तैनात किया गया है.


‘हरियाणा अराजकता का शिकार’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा अराजकता का शिकार हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में अपराधियों का बोलबाला है और कानून व व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि राज्य में अराजकता इस कदर बढ़ गयी है कि बेखौफ बदमाशों ने राठी पर कई गोलियां चलाई. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्य में जंगल राज पैदा किया है


‘हरियाणा में कानून का राज खत्म जंगलराज कायम’
AAP नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि ‘‘हरियाणा में कानून का राज खत्म हो गया है और जंगलराज कायम है. आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित नहीं है. हरियाणा पुलिस ने पूर्व मंत्री मांगे राम के बेटे जगदीश की मौत के बाद पिछले साल जनवरी में राठी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में एक प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने तब कहा था कि जगदीश के परिवार ने आरोप लगाए हैं कि कुछ आरोपी एक संपत्ति से जुड़े मामले में उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहे थे और इसके कारण वे काफी तनाव में थे. तब अभय चौटाला ने आरोप लगाया था कि एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.  


यह भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Killed: नफे सिंह राठी की मौत के लिए अभय चौटाल ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, जानें क्या कहा?