Haryana News: गुरुग्राम में खुले में फिर पढ़ी गई नमाज, Bajrang Dal कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
Gurugram News: खुले में नमाज पढ़ने पर अमित हिंदू (Amit Hindu) का आरोप है दूसरे जिलों के लोग भी अब यहां नमाज पढ़ने के लिए आने लगे है. मुस्लिम पक्ष का कहना है उनके आसपास मस्जिद ना होने से वो यहां आए थे.
Namaz in Gurugram: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) से एक बार फिर खुले में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. कल शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर- 69 में लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे. सूचना मिलने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता भी पहुंचे और खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विरोध करने लगे और नमाज (Namaz) पढ़ने वाले लोगों को वहां से भगा दिया. नमाज पढ़ने वाले लोगों का कहना है कि आपसी सहमति के बाद वो यहां नमाज पढ़ रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंची.
100 से ज्यादा लोगों को नमाज पढ़ने से रोका गया
बादशाहपुर थाने के एसएचओ उमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां से मुस्लिम समुदाय के लोग जा रहे थे. इसके बाद बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्यों को भी पुलिस ने वहां से जाने के लिए कहा. तुरन्त स्थिति पर काबू पाया गया. एसएचओ उमेश कुमार का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है अगर शिकायत (Complaint) मिलेगी तो कानून कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि बजरंग दल के अमित हिंदू के नेतृत्व में करीब 15 कार्यकर्ताओंK ने सेक्टर-69 की भूमि पर नमाज अदा कर रहे 100 से ज्यादा लोगों को वहां नमाज पढ़ने से रोका.
इससे पहले वाले मामले में 6 लोगों को किया था गिरफ्तार
वही आपको बता दें कि गुरुग्राम में इससे पहले भी खुले में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था. सेक्टर-37 में खुले में नमाज पढ़ने पर तनावपूर्व स्थिति बन गई थी जिसे देखते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से नमाज पढ़ने के लिए स्थान भी तय कर दिए थे. हिन्दू संगठनों का आरोप था कि जहां लोग नमाज पढ़ते है बाद में उसी जगह कब्जा कर लेते है.