Haryana Ministers in Narendra Modi 3.0 Cabinet: देश में कल नई सरकार का शपथ ग्रहण हो जाएगा. तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ करीब 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इनमें 19 से 22 कैबिनेट और करीब 33 से 35 राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं. वहीं इस मंत्रिमंडल में हरियाणा से भी तीन सांसदों को शामिल किया जा सकता है.
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में हरियाणा से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर को जगह मिल सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन ये माना जा रहा है कि इन तीन नेताओं को बीजेपी केंद्र में जगह दे सकती है.
करनाल निर्वाचन क्षेत्र में जीत का क्या रहा अंतर
भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा चुनाव में करनाल निर्वाचन क्षेत्र से (Karnal Lok Sabha Seat) 2,32,577 मतों से जीत हासिल की. चुनाव आयोग के अनुसार, मनोहर लाल खट्टर को 7,39,285 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा को 5,06,708 वोट मिले.
राव इंद्रजीत सिंह 75,079 वोटों से जीते
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने गुड़गांव निर्वाचन क्षेत्र (GurgaonLok Sabha Seat) में 2024 का लोकसभा चुनाव में 75,079 वोटों से जीता है. चुनाव आयोग के अनुसार राव इंद्रजीत सिंह को 8,08,336 वोट मिले, वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार राज बब्बर को 7,33,257 वोट मिले.
कृष्ण पाल गुर्जर एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते
हरियाणा के फरीदाबाद लोकसभा सीट (Faridabad Lok Sabha Seat) से एक बार फिर मौजूदा सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर उन्हें कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को मात दी. उन्होंने महेंद्र प्रताप को 1,72,914 वोटों से हराया. कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को 615655 वोट मिले, जबकि कृष्ण पाल के खाते में 788569 मत आए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, नायब सिंह सैनी सरकार ने किया इतने पदों पर भर्ती का एलान