Punjab Election 2022: बीजेपी गठबंधन के प्रचार अभियान को तेज करने का जिम्मा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने हाथों में ले लिया है. मोदी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के बेहतर प्रदर्शन करने का दावा किया है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले महीने फिरोजपुर (Ferozepur) में सुरक्षा में हुई चूक पर वह कुछ नहीं कहेंगे.


मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का पैनल सुरक्षा में हुई चूक का सच बयान करेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैंने सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर चुप रहने का फैसला किया है. सारा सच सुप्रीम कोर्ट के पैनल के जरिए बाहर आ जाएगा.''


पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. मोदी ने कहा, ''बीजेपी ने बहादुर सिखों के लिए सम्मान के लिए बहुत कुछ किया है. कांग्रेस पार्टी ने सिखों का कभी सम्मान नहीं किया और उनके लिए कुछ भी नहीं किया है.''


मोदी ने किया यह दावा


मोदी ने दावा किया कि बीजेपी की कोशिश पंजाब में शांति स्थापित करने की रही है. मोदी ने कहा, ''हम पंजाब में शांति चाहते हैं और उसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा जैसे दिग्गज नेता हमारे साथ हैं. हम पहले की तुलना में इस बार पंजाब में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.''


शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है. बीजेपी पहली बार पंजाब में 65 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पीएम मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने के लिए तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे.


Punjab Election: भगवंत मान के लिए प्रचार करेगा अरविंद केजरीवाल का परिवार, सुनीता केजरीवाल ने मान को देवर बताया