Punjab Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन का चुनाव प्रचार अभियान तेज करने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भी पंजाब में बीजेपी के लिए रैली करने की जानकारी सामने आ रही है.


पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी ने खास प्लान बनाया है. बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की रैली के जरिए पंजाब के तीनों क्षेत्रों मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर करने की रणनीति बनाई है. प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पंजाब में राजग के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री 14,16 और 17 फरवरी को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को, 16 फरवरी को पठानकोट में दूसरी और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ''इस तरह प्रधानमंत्री राज्य के तीनों क्षेत्रों --दोआबा में जालंधर, माझा में पठानकोट और मालवा में अबोहर को कवर कर लेंगे.''


बीजेपी को इस बात की उम्मीद


बीजेपी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे से एनडीएम उम्मीदवार का मनोबल बढ़ेगा. शर्मा ने दावा किया, ''प्रधानमंत्री की जनसभाएं राज्य में राजनीतिक माहौल को बदल कर रख देंगी और चुनाव लड़ रहे सभी राजग उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाएंगी.''


मोदी ने आठ फरवरी को राज्य में डिजिटल माध्यम से अपनी पहली रैली की थी. पिछले महीने पीएम मोदी सुरक्षा कारणों में चूक की वजह से पंजाब में रैली नहीं कर पाए थे. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है.


Punjab Election 2022: भगवंत मान बोले- कौन से एंगल से गरीब हैं चरणजीत सिंह चन्नी