हरियाणा के पूर्व मंत्री नरेन्द्र शर्मा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. सोमवार (6 मई) को भारतीय किसान यूनियन  संयुक्त मोर्चा (टिकैत ग्रुप) के प्रदेश महासचिव भूरा राम ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. संजय सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी सुशील कुमार गुप्ता के  के समर्थन में इरिगेशन और इलेक्शन मिनिस्टर, हैफेड चेयरमैन व पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, कैथल से वाइस चेयरपर्सन सीमा वाल्मीकि और मौजूदा MC संदीप ने बीजेपी छोड़ आप का दामन थामा है.


वहीं, प्रेस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा, "बहुत खुशी की बात है कि हरियाणा के पूर्व मंत्री जिनके पास सिंचाई जैसा महत्वपूर्ण विभाग रहा नरेंद्र शर्मा आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं. आम आदमी पार्टी परिवार में उनके आने से सुशील गुप्ता के चुनाव में बहुत बल मिलेगा. इंडिया गठबंधन की जीत का रास्ता और मजबूत होगा."






बता दें कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आप के सुशील कुमार गुप्ता इंडिया गठबंधन की तरफ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. संजय सिंह ने कहा, "कुरुक्षेत्र अधर्म के खिलाफ धर्म के जीत की नगरी है. भगवान श्री कृष्ण ने पवित्र गीता का उपदेश यहां दिया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस देश में कौरवों का राज चल रहा है, उसका नाश करने की शुरुआत कुरुक्षेत्र और हरियाणा के लोग कर चुके हैं."


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जो भाषा बोल रहे हैं वो उनकी हार का प्रतीक है. जिस प्रकार के बौखलाहट की भाषा वो बोल रहे हैं वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की भाषा नहीं हो सकती. हर चुनाव में कुछ न कुछ बोलते हैं. अभी महाराष्ट्र गए थे, शरद पवार को कहने लगे कि ये भटकती आत्मा हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना को कह रहे हैं कि नकली शिवसेना है. बंगाल में दीदी ओ दीदी कहने लगे."


हरियाणा में बीजेपी की सीटों को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने किया बड़ा दावा, '10 की बात करते हैं, लेकिन...'