नारनौल के विधायक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के बेटे उमेश यादव का निधन, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
Haryana News: नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव के बेटे उमेश यादव का शुक्रवार सुबह लिवर कैंसर से निधन हो गया. उनके पैतृक गांव बजाड़ में अंतिम संस्कार हुआ. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त किया.
Umesh Yadav Last Rites: नारनौल विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के बेटे का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. उमेश यादव के निधन का समाचार सुनकर उनके विधानसभा क्षेत्र नारनौल में उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. गमगीन माहौल में उमेश यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बजाड़ में किया गया.
उमेश याद की चिता को मुखाग्नि उनके बेटे दक्ष और भवी यादव ने दी. पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के बेटे 44 वर्षीय उमेश उर्फ टीनू पिछले काफी लंबे समय से लिवर में कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने नारनौल शहर के मेट्रो हॉस्पिटल में शुक्रवार प्रात 8.00 बजे अंतिम सांस ली.
सीएम नायब सिंह सैनी ने ओम प्रकाश यादव को किया फोन
उमेश यादव के अंतिम संस्कार से पहले हरयाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने फोन के जरिए ओम प्रकाश यादव से बात की और शोक व्यक्त किया. साथ ही, परिवार को ढांढस बंधाया.
अंतिम यात्रा में शामिल हुए ये नेता
ओम प्रकाश यादव के बेटे उमेश यादव की अंतिम यात्रा पर सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राव बीरेंद्र सिंह के पोते राव अभिजीत यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा,रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर कापडीवास, पूर्व मंत्री पंडित कैलाश शर्मा, सेवानिवृत आईएएस विनय यादव, सेवानिवृत्ति आईजी सुभाष यादव,पीआरओ राजेश यादव, डॉ.जेपी यादव लावन,सेवानिर्वत वन अधिकारी धर्मबी यादव झूक, संदीप यादव नीरपुर, डॉ. अरविंद यादव, पूर्व जिला पार्षद विनोद भील, प्रो. प्रवीण यादव सिगडा,आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन मनीष राव, वैध किशन वशिष्ठ, छोटेलाल चेयमैन, नगर परिषद प्रधान संजीव यादव,वासुदेव यादव, मनोज सेकवाल,सतीश बबली सिहार,राजु कमानियां, सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Haryana: निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत यू-टर्न, बोले- 'नहीं छोड़ सकता BJP का साथ', सरकार गिरने का टला खतरा