Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में एक महिला से कथित दुष्कर्म और छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी  है. पिल्लूखेड़ा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सिंकदर, आशीष और अनिल के तौर पर हुई है. 


महिला ने तीन युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सोनीपत जिले की रहने वाली एक महिला ने जींद पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 31 अगस्त को गंगाना गांव निवासी सिकंदर, आशीष तथा अनिल उसे बाइक से भंभेवा गांव के नजदीक नहर के किनारे ले गए जहां पर आशीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अनिल तथा सिकंदर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पिल्लूखेड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीनों के खिलाफ दुष्कर्म करने व छेड़छाड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 


नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
वहीं, एक अन्य मामले में जिले के थाना शहर नरवाना इलाका में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने तथा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नरवाना शहर थाना की जांच अधिकारी प्रेम कुमारी ने बताया ने महिला की शिकायत पर नवल, अखिल, साहिल और एक महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.


सफीदों में महिला का अपहरण कर रेप 
आपको बता दें कि जींद के सफीदों से पिछले दिनों अपहरण के बाद रेप का मामला सामने आया था. एक महिला ने सफीदों सदर थाने में 3 लोगों के खिलाफ अपहरण करने, दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था. महिला का आरोप है कि गांव के रहने वाले तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.


यह भी पढ़ें: BJP ने पंजाब में किए बड़े बदलाव, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की बेटी को मिला अहम पद