नासिर-जुनैद हत्याकांड पर गृहमंत्री विज का बयान- साइंटिफिक तरीके से हो जांच वरना होगा रिएक्शन
Panipat News: नासिर-जुनैद हत्याकांड पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मामला राजस्थान का है तो वहां की सरकार को मामले की साइंटिफिक तरीके से जांच करवानी चाहिए.
![नासिर-जुनैद हत्याकांड पर गृहमंत्री विज का बयान- साइंटिफिक तरीके से हो जांच वरना होगा रिएक्शन nasir junaid case anil vij advice to rajasthan government to do scientific investigation in nasir junaid murder case नासिर-जुनैद हत्याकांड पर गृहमंत्री विज का बयान- साइंटिफिक तरीके से हो जांच वरना होगा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/5cb8d89d534830b6fc26c884f93e96241677393861841449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: नासिर-जुनैद हत्याकांड को लेकर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का भी बयान सामने आया है. पानीपत में नासिर-जुनैद हत्याकांड पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह मामला राजस्थान का है केस भी राजस्थान में दर्ज हुआ है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मामले की साइंटिफिक जांच करवानी चाहिए. वरना लठमलट्ठा करवाई गई जांच का तो रिएक्शन होता है. इस दौरान जब गृह मंत्री से हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था नियंत्रण में है.
डायल 112 की गई शुरूआत
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए विज ने कहा कि वो सिस्टम को और ठीक करते जा रहे है. डायल 112 की शुरूआत की गई है जिसका एवरेज रीच टाइम 8 मिनट है. यानि सूचना मिलने के 8 मिनट के अंदर पुलिस की गाड़ी पहुंच जाती है, जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है और कानून व्यवस्था मजबूत हो रही है.
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर विज का कटाक्ष
कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर जब गृह मंत्री अनिल विज से सवाल किया गया तो उन्होंने यात्रा पर कटाक्ष करते हुए ये सब अभियान एक ढकोसला है. कांग्रेस वाले पहले अपने हाथ से हाथ तो जोड़ ले. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा तो पहले आपस में हाथ मिला लें. विज ने कहा अब हाथ से हाथ जोड़ने वाली कांग्रेस ने हमेशा तलवारें चलाने का काम किया है. वहीं बजट को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि हरियाणा का बजट बहुत अच्छा आया है. देश के प्रधानमंत्री मोदी का सपना भारत को एक विकिसत देश बनाने का है. इसी के मद्देनजर केंद्र का बजट पेश किया गया था और फिर बीजेपी शासित प्रदेशों के सरकारें भी उसी के अनुसार अपना बजट पेश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के 25% किसान हुए कर्जदार, कर्ज के बोझ से परेशान 23 किसानों ने दी जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)