National Awards Portal: अब एक ही पोर्टल से सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
National Awards Portal News: गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से नई पहल करते हुए पुरस्कारों के आवेदन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरूआत की गई है.
Haryana News: अब सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एक ही पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है. केंद्र सरकार (Central Government) ने राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए एक पोर्टल शुरू कर दिया है. गुरुग्राम (Gurugram) के डीसी निशांत कुमार यादव (Nishant Kumar Yadav) ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग राष्ट्रीय पुरस्कारों से संबंधित आवेदन के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरूआत की गई है. अब सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए www.awards.gov.in (डब्लूडब्लूडब्लू.अवार्ड.जीओवी.इन) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
डीसी ने बताया कि सरकार की ओर से नई पहल करते हुए पुरस्कारों के आवेदन करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरूआत की है. इसके लिए एक विशेष पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति सरकार की ओर से अलग-अलग पुरस्कार के लिए निर्धारित अलग-अलग तारीख तक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकता है. इस व्यवस्था का उद्देश्य देश सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाना है.
राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए खुले हैं आवेदन
गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि इन दिनों अलग-अलग राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आवेदन खुले हुए हैं. इस पोर्टल पर जाकर व्यक्ति और संगठन निर्धारित पात्रता के साथ अपना आवेदन कर सकता है. भारत सरकार के इस प्रयोग से पुरस्कारों के चयन में पारदर्शिता और अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि यह पोर्टल प्रत्येक नागरिक और संगठन को सुविधा प्रदान करता है कि वो भारत सरकार की ओर से स्थापित अलग-अलग पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों और संगठनों को नामित कर सके. वहीं डीसी निशांत कुमार यादव ने जनसंवाद पोर्टल पर प्राप्त सुझावों और शिकायतों की समीक्षा को लेकर भी लघु सचिवालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- Haryana Politics: 'हरियाणा में पैसे लेकर नौकरियों को बेचा जा रहा', दीपेंद्र सिंह हुड्डा का BJP-JJP सरकार पर आरोप