NHM Punjab Recruitment 2021: पंजाब में Medical Officer के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर के 190 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यहां जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां.
नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के 190 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों में मेडिकल ऑफिसर के पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य व इच्छुक हों वे एनएचएम पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – nhm.punjab.gov.in
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन आरंभ हो चुके हैं. आवेदन 26 नवंबर 2021 से आरंभ हुए थे और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर 2021 है. इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो और विलंब ना करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. आवेदन ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर ही किए जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल –
एनएचएम पंजाब के विभिन्न विभागों में ये भर्तियां निकली हैं जिनका डिटेल इस प्रकार है.
कुल पद – 190
लेबर रूम – 104 पद
अर्बन पीएचसी/सीएचसी – 46 पद
मोबाइल मेडिकल यूनिट – 20 पद
टेलिमेडिसिन हब – 20 पद
आयु सीमा व सैलरी –
नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब के मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट की उम्र 37 वर्ष से अधिक ना हो. अगर आप का चयन इस पद के लिए हो जाता है तो आपको महीने के ₹50000 तक सैलरी दी जाएगी.
जहां तक एनएचएम पंजाब के मेडिकल ऑफिसर पदों पर सेलेक्शन की बात है तो इनके लिए चयन कैंडिडेट की डिग्री, वर्क एक्सपीरियंस और आयु के हिसाब से किया जाएगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
जहां तक आवेदन की बात है तो इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको रिक्रूटमेंट से संबंधित अन्य जानकारियां भी मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा
UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम