Punjab Election 2022: सीएम उम्मीदवार की रेस के बीच नवजौत कौर ने कहा- नवजोत सिद्धू हमेशा हीरो रहेंगे
Punjab Election: नवजोत कौर ने अपने पति नवजोत सिद्धू को हीरो बताया है. नवजोत सिंह सिद्धू सीएम उम्मीदवार की रेस में पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी सिद्धू की बजाए एक बार फिर से चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर ही दांव लगाएगी. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा और उनके पति हमेशा की तरह एक हीरो बने रहेंगे.
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, नवजोत सिंह सिद्धू एक हीरो हैं और वह हमेशा यही रहेंगे. जो भी मुख्यमंत्री होता है, उसे अपने मंत्रियों की बात सुननी चाहिए, मंत्रियों की फाइल पर हस्ताक्षर करने चाहिए और मंत्रियों को अपना काम करने देना चाहिए. अगर अमरिंदर सिंह ने ऐसा किया होता तो किसी को भी किसी मुख्यमंत्री से कोई दिक्कत नहीं होती.''
सिद्धू की पत्नी की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छह फरवरी के लुधियाना दौरे से पहले आई है. लुधियाना दौरे पर ही राहुल गांधी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकते हैं. राहुल छह फरवरी को लुधियाना में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये एक रैली को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी करेंगे घोषणा
गौरतलब है कि 27 जनवरी को जालंधर में राहुल ने घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरा के साथ उतरेगी और इस पर निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद ही लिया जाएगा.
पिछले कई हफ्तों के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुद को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कोशिश की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)