Navjot Kaur Health: नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी की सर्जरी के बाद शेयर की तस्वीर, भावुक पोस्ट में कही ये बात
Navjot Kaur Health News: डॉ. नवजोत कौर का कैंसर का ऑपरेशन किया गया है. उनका यह ऑपरेशन यमुनानगर के एक अस्पताल में हुआ है. पति और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इसकी जानकारी दी है.
Navjot Kaur Sidhu Health Update: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपनी पत्नी की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किए हैं. सिद्धू की पत्नी डॉ.नवजोत कौर (Navjot Kaur) ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं जिनका दूसरी बार ऑपरेशन किया गया है. यह ऑपरेशन तब हुआ है जब पिछले साल नवंबर में ही उन्होंने खुद के कैंसर से मुक्त होने की घोषणा की थी.
उधर, सिद्धू ने ऑपरेशन के बाद 'एक्स' पर पत्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''बेहद दुर्लभ बीमारी मेटास्टेसिस के लिए ऑपरेशन किया गया. यह साढ़े तीन घंटे तक चला. बीमारी से प्रभावित त्वचा को हटा दिया गया और फ्लैप के जरिए फिर से बनाया गया.''
Operation for rarest of rare Metastasis - lasted three and a half hours …. Affected skin removed and reconstruction done with flaps … her resolve is steadfast , the smile never leaves her face - courage thy name is Noni … Dr Rupinder hoping for a speedy recovery…. pic.twitter.com/qsC6MJW1zE
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 5, 2024
सिद्धू ने पत्नी को बताया साहसी
पत्नी की हिम्मत की तारीफ करते हुए सिद्धू ने लिखा, ''उसका संकल्प दृढ़ है. उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती है- इस साहस का नाम नोनी है.'' सिद्धू ने बताया कि उनका ऑपरेशन डॉ. रूपिंदर ने किया है जो उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं.
पिछले साल कैंसर होने का पता चला था
नवजोत कौर के कैंसर पीड़ित होने की जानकारी पिछले साल अप्रैल महीने में पता चली थी. वहीं, नवंबर में उन्होंने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें कैंसर मुक्त घोषित कर दिया है. नवजोत कौर ने भावुक होकर पोस्ट लिखा था कि ''मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है. इससे मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है.''
वहीं, 4 अप्रैल को सिद्धू ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उनकी पत्नी का ब्रेस्ट कैंसर का दूसरी बार ऑपरेशन होना है. उन्होंने बताया था कि यमुनानगर के डॉ. वरयम सिंह हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन होगा.
ये भी पढ़ें- Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा को लेकर मनजिंदर सिरसा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘वंशवाद की राजनीति से बाहर...’