Navjot Kaur News: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट कर दिया ये संदेश
Navjot Kaur Cancer Free: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू सात महीने तक कैंसर से लड़ने के बाद आखिर जंग जीत ली है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
![Navjot Kaur News: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट कर दिया ये संदेश navjot kaur sidhu health Congress Leader Navjot Singh Sidhu wife Navjot Kaur declared cancer free Shared Emotional Post Navjot Kaur News: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट कर दिया ये संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/27fd0b07aac35d17586af16ac02a58af1698981895067743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी डॉ. नवजोत कौर (Navjot Kaur Sidhu) 7 महीने की जंग के बाद कैंसर से मुक्त हो गई हैं. 7 महीने कैंसर का दर्द झेलने के बाद नवजोत कौर की जब कैंसर की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में नवजोत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी हैं.
नवजोत कौर ने पोस्ट में लिखा, " मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है. इससे मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है. मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी. आइए लकड़ी बचाने के लिए बिजली वाले शवदाह गृह के लिए हां कहें. कोरोना में लोगों शवों को नकारते देखा है."
I’m so happy that I have been declared cancer free according to my PET SCAN .That makes my whole body organ donation possible. I’m feeling blessed that I could also donate my hair. And let’s say yes to electric crematorium to save wood.Truth;saw people refusing CORONA bodies
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) November 2, 2023 [/tw]
नवजोत कौर ने अपने पोस्ट से दिए ये संदेश
इस तरह डॉ. नवजोत कौर ने अपनी पोस्ट के माध्यम से कई संदेश दिए हैं. एक तरफ जहां उन्होंने कैंसर मुक्त होने पर खुशी जाहिर की है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने लड़की को बचाने का संदेश देते हुए विद्युत शवदाह गृह को अपनाने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कोरोना का वो समय भी याद दिलाया है, जब लोग कोरोना से मौत के बाद अपनों के पास तक नहीं जा पाए थे. साथ ही अंग दान का भी संदेश दिया है. इससे पहले नवजोत कौर ने अपने बाल दान करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था.
कैंसर के दौरान नवजोत सिदधू ने दिया पूरा साथ
नवजोत कौर के पति नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से ग्रसित होने पर पत्नी का पूरी तरह से साथ दिया. काफी दिन तक वो राजनीति से भी दूर रहे. इसके अलावा नवजोत कौर की हर केमोथेरपी उन्होंने हाथ थाम कर पूरी करवाई. यहीं नहीं सिद्धू अपने हाथों से पत्नी को खाना खिलाते हुए भी दिखाई दिए. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी को कई धार्मिक यात्राओं पर भी लेकर गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)